रायपुर निगम सभापति का मोबाइल हैक, शातिर ने परिचितों से मांगे 65 से 85 हजार रुपए उधार… मची खलबली
नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर का मोबाइल फोन हैकरों द्वारा हैक किए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। मोबाइल हैक कर हैकरों ने राठौर के परिचितों और रिश्तेदारों को मैसेज कर 65 से 85 हजार रुपए उधार मांगे। इसकी जानकारी मिलने पर निगम सभापति तत्काल पुलिस के पास पहुंचे और बैंक खाते को लॉक कराया। स…
• devendra kumar