आज दिनाक24/3/2022 को विकासखंड धरसीवा में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया को
. आज दिनांक 24/03/2022 संत कवर राम शा कन्या उ मा विद्यालय कटोरा तालाब रायपुर , विकास खण्ड-धरसींवा में कक्षा 9वीं की 98छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत साइकल प्रदान की गई । इस समारोह में नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे जी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री नवीन लाजरस जी,शाला विकास समिति के सदस्य लोकेश यादव एवं ब्लॉक सचिव सलमान खान समस्त सदस्य एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए और शाला प्रमुख प्राचार्य श्रीमती एन पी खान एवं स्टॉफ के सभी सदस्य सम्मिलित थे।