8 साल की बच्ची की आवाज ने बिखेरा जादू:दंतेवाड़ा की 'मुरी' ने गाया- 'कहीं प्यार न हो जाए...';सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक मासूम बच्ची की सिंगिंग की प्रतिभा निकलकर सामने आई है। सलमान खान और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'कहीं प्यार न हो जाए' का 8 साल की बच्ची ने टाइटल सॉन्ग गाया है। मशहूर बॉलीवुड फीमेल सिंगर अलका याग्निक का फेमस सॉन्ग 'कहीं प्यार न हो जाए' बच्ची ने अपनी आवाज में गाया है। गाना गाते हुए बच्ची का 34 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग भी बच्ची की मधुर आवाज के दीवाने हो गए हैं। वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम मुरी मुरामी है। जो बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में रहती है। जिले के एक छोटे से गांव मड़से में शासकीय कन्या आश्रम में रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई करती है। मुरी के माता-पिता किसान हैं। परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। मुरी को सिंगिंग बहुत पसंद है। इसका पसंदीदा गाना 'कहीं प्यार न हो जाए है' जिसे यह रोज स्कूल में गुनगुनाया करती है। बच्ची के गाने का स्कूल के ही एक शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद से मुरी सुर्खियों में आ गई है। बाल संसद में गाती थी गाना शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में हर शनिवार बाल संसद का आयोजन किया जाता है। बाल संसद में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी होती है। जब पहली बार बाल संसद हुआ था तो उस समय इसने किसी क्षेत्रीय बोली में गाना गाया था। उस समय पहली बार सभी ने मुरी का टैलेंट देखा था। जिसके बाद इसे हिंदी सॉन्ग गाने को कहा गया। इसने अपना पसंदीदा सॉन्ग कहीं प्यार न हो जाए गाया। मासूम बच्ची की आवाज के सभी लोग कायल हैं। सिंगिंग के अलावा यह पढ़ाई में भी काफी होशियार है। मुरी की सहेलियों ने बताया कि जब भी समय मिलता तो यह कोई न कोई सा गाना गाती रहती है। साल 2000 में आई थी फिल्म हिंदी भाषा में बनी रोमांटिक फिल्म कहीं 'प्यार न हो जाए' साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसमें मुख्य रूप में सलमान खान, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन और जैकी श्रॉफ इन मशहूर कलाकारों ने काम किया है। उस दौर की यह मशहूर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अलका याग्निक और कुमार शानू ने 'कहीं प्यार न हो जाए' टाइटल सॉन्ग गाया है। यह गाना बहुत हिट हुआ था।