कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, मंत्री रविंद्र चौबे बोले- हम अपने काम के बूते पर जीतेंगे खैरागढ़ उपचुनाव
रायपुरः कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस नेताओं की जिम्मेदारी दी गई। बैठक के बाद मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि चुनाव प्रतिष्ठा का विषय है। खैरागढ़ उपचुनाव हम अपने काम के बूते पर जीतेंगे। जरूरत के हिसाब से मंत्री और विधायकों की ड्यूटी खैरागढ़ में लगाएंगे। इसके अलावा यदि अन्य लोगों की जरुरत पड़ती है तो उन्हें भी लाया जाएगा।
मंत्री रविंद्र चौबे ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विभिन्न पदों पर रहने वाली यशोदा वर्मा को रमन सिंह नहीं जानते यह उनका विस्मृति दोष है।