फेसबुक से दोस्ती के बाद प्रेमी से मिलने पहुंची नाबालिग, प्रेमी ने दे दिया धोखा
बिलासपुर। रायपुर में रहने वाली 16 साल की किशोरी की बिलासपुर में रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बातें करने लगे। इसी बीच युवक ने नाबालिग को मिलने के लिए बिलासपुर बुला लिया। किशोरी उस पर भरोसा करके ट्रेन में बैठकर बिलासपुर आ पहुंची। उसके यहां पहुंचते ही युवक ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इससे किशोरी घबरा गई। वह दूसरी ट्रेन से अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी। उसे घबराए देख सहयात्रियों ने पूछताछ की तो पूरा मामले सामने आया। यात्रियों ने जीआरपी की मदद से नाबालिग को उसके घर तक पहुंचा दिया है।
रायपुर में रहने वाली 16 साल की किशोरी की शहर में रहने वाले युवक की दोस्ती फेसबुक से हुई थी। युवक उससे मिलने की जिद कर रहा था। इस पर किशोरी मंगलवार को ट्रेन में बैठकर शहर आ गई। उसने अपने दोस्त को बिलासपुर स्टेशन में पहुंचने की जानकारी दी। इसके बाद युवक उसे लेने के लिए स्टेशन नहीं पहुंचा। युवक ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। इसके कारण किशोरी परेशान हो गई। उसने स्टेशन के बाहर कई घंटे तक युवक का इंतजार किया। इस बीच उसके स्र्पये भी खत्म हो गए थे। बहुत देर तक इंतजार के बाद भी वह नहीं पहुंचा तो अपने घर जाने की तैयारी करने लगी।
स्र्पये नहीं होने के कारण वह ट्रेन का टिकट नहीं खरीद सकी। किसी तरह हिम्मत कर वह ट्रेन में बैठ गई। टिकट नहीं होने के कारण वह परेशान थी। दुर्ग में रहने वाली नीलिमा यादव उसे परेशान देखकर पास पहुंची। उन्होंने किशोरी से बातचीत की। इस पर वह रोने लगी। नारी शक्ति टीम की सदस्यों ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने किशोरी के स्वजन से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद नीलिमा के साथ वह रायपुर तक पहुंची। उन्होंने किशोरी को स्वजन के हवाले किया।