पूर्व मंत्री बोले-आदिवासियों का शोषण कर रहे कांग्रेस MLA:महेश गागड़ा ने कहा-कौड़ियों के दाम खरीद रहे जमीन, सप्लायर-ठेकेदारों से भी इनकी सेटिंग
छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और भाजपा नेता महेश गागड़ा ने बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी पर आदिवासियों का शोषण करने का आरोप लगाया है। महेश गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस विधायक कौड़ियों के भाव में आदिवासियों की जमीन की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। वे आदिवासियों के हितैषी नहीं बल्कि शोषक हैं। वे स्वयं आदिवासी होकर आदिवासियों की जमीनों को मिट्टी के मोल खरीद उनका शोषण कर रहे हैं। उनका आरोप है कि विधायक को विकास कार्यों में रूचि नहीं हैं। बल्कि अपना आर्थिक हित देख रहे हैं।
महेश गागड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, विधायक जमीन पहले अपने कार्यकर्ताओं के नाम से खरीदते हैं और बाद में अपने नाम करवा लेते हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि ये जमीन आदिवासियों की है। विधायक भी खुद आदिवासी हैं। इसलिए जमीन को वे सीधे खरीद सकते हैं। लेकिन विक्रम मंडावी अपने कार्यकर्ताओं के नाम पहले मूल भू-स्वामी से सस्ते दाम से जमीन खरीद रहे हैं और बाद में उसे अपने नाम कर आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं।
दस्तावेजों के साथ किया खुलासा
पूर्व मंत्री ने दस्तावेजों के साथ इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विधायक विक्रम मंडावी भैरमगढ़ की एक जमीन जिसका खसरा क्रमांक 600/3 है। इस जमीन के खरीदी संबंधित दस्तावेज दिखाए और यह दावा किया है कि पहले इस भूमि को नगर पंचायत अध्यक्ष सीताराम मांझी के नाम से खरीदा गया। फिर कुछ दिनों बाद यह जमीन विधायक के नाम से नामांतरित हो गई। न सिर्फ भैरमगढ़ बल्कि बीजापुर में भी जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े कई मामले हैं।
जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने का लगाया आरोप
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के तहत जीत कर आए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए विधायक विक्रम मंडावी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि विधायक को विकास कार्यों में रूचि नहीं हैं, बल्कि वे अपना आर्थिक हित देख रहे हैं। भोपालपटनम जनपद पंचायत का जिक्र करते उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की तरफ से पंचायतों के विकास को लेकर विगत दिनों एक बैठक हुई थी। जिसकी जानकारी विधायक को मिली थी। इसके बाद विधायक अधिकारी को फोन कर बैठक को रोकने का निर्देश देते हैं। अगले ही दिन कार्यालय के एक लेखापाल को दूसरी जगह अटैच कर देते हैं।