मूर्खों के सरदार वाले बयान पर सीएम बघेल का पीएम पर पलटवार, बोले- अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 'मूर्खों के सरदार' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। सीएम बघेल ने कहा, "उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा। प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, "उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा पीएम मोदी ने संकेत कर राहुल को बताया मूर्खों का सरदार बतादें कि मध्‍य प्रदेश के अपनी चुनावी सभाओं के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कांग्रेस पर आक्रामक नजर आए। उन्होंने तीन चुनावी सभाओं में कांग्रेस को जमकर घेरा। बैतूल में उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कई बार तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के सब लोगों के पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे, मूर्खों के सरदार...किस दुनिया में रहते हैं लोग? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों को न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।