आखिर वित्तमंत्री ओपी चौधरी क्यों कह रहे ‘नौकरी से आज़ादी’?.. शायद उनके शब्द बदल दे आपकी जिंदगी, जरूर देखें ये Video
आखिर वित्तमंत्री ओपी चौधरी क्यों कह रहे ‘नौकरी से आज़ादी’?.. शायद उनके शब्द बदल दे आपकी जिंदगी, जरूर देखें ये Video रायपुर: प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी अपनी तमाम व्यवस्तता के बावजूद अपने पैशन से जुड़े हुए हैं। एक मंत्री की व्यस्तता को पीछे छोड़ वह अब भी युवाओं को मोटिवेट करने दूर-दूर तक सफर कर रहे हैं। कई ऐसे वीडियों और फोटो भी सामने आते हैं जब वे चलती गाड़ी में भी युवाओ से कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहते हैं। इस तरह आईएएस रहते जो सीख मिली, युवाओं को प्रेरित करने की जो ललक जगी, वह आज भी उनके भीतर मौजूद हैं। बहरहाल इन सबके बीच आईआईआईटी दिल्ली में दिया गया एक व्याख्यान इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वह ‘नौकरी से आजादी’ विषय पर युवाओं से चर्चा कर रहे हैं। इससे जुड़ा वीडियों उन्होंने खुद अपने एक्स पर शेयर किया हैं।