स'छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी 100 दिन में पूरा':राजनांदगांव में CM साय बोले- हमने भूपेश बघेल को भी धान का बोनस दिया
राजनांदगांव में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ सरकार ने 100 दिनों में पूरा किया है। साय ने कहा कि हमने भूपेश बघेल को भी धान का बोनस दिया है। धान की अंतर की राशि मिली। साय ने कहा कि हमारी सरकार ने 70 लाख 12 हजार माताओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की राशि 655 करोड़ रुपये डाले। हमारी माताओं बहनों को अब महतारी बंदन की राशि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। संतोष पांडे को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील उन्होंने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से जीत दिलाइये। मोदी सरकार को तीसरी बार 400 पार तक पहुंचाएं। माताओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया। किसानों को सुशासन दिवस पर 2 साल पुराना धान का बोनस दिया। 145 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी अन्नदाताओं से हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ रिकॉर्ड 145 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की। 3100 रुपये प्रति क्विंटल अंतर की बकाया बोनस राशि एकमुस्त हमने 12 मार्च को 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में राशि जमा किया गया।