नाबालिग से बोला-तू मर्डर कर, जमानत मैं ले लूंगा:रायपुर में युवक की हत्याकर सड़क पर फेंकी लाश; सीने-पेट में 10 बार घोंपा चाकू
रायपुर में एक युवक की होली की रात हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया गया। युवक के पेट और सीने पर चाकू से 10 से ज्यादा बार वार किया गया। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों के पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। हत्या से पहले आरोपी ने नाबालिग से कहा कि तू मर्डर कर, मैं तेरी जमानत ले लूंगा। जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती क्षेत्र की BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर (27) कबाड़ बीनता था। आरोपी नारायण साहू और नाबालिग की उससे पहले से जान-पहचान थी। आरोपी जब भी शराब लेने जाते मोहित उनसे पैसे छीन लेता इससे वे परेशान थे। एक महीने से परेशान था, फिर रची साजिश आरोपी नारायण रोज-रोज पैसे छीनने और रुपए लेकर भी शराब कम देने से परेशान था। एक महीने से यह सब चल रहा था। तंग आकर नारायण ने मोहित की होली के दिन हत्या करने की साजिश रची। इसके लिए उसने अपने एक नाबालिग दोस्त की मदद मांगी। उससे कहा कि, अगर तू पकड़ा जाएगा तो मैं तेरी जमानत करा दूंगा।