कांग्रेस ने सरोज पांडेय को बताया परदेसी.. पूछा, ‘साथ क्या निभाओगे?’.. तेज हुआ पोस्टर वार
कोरबा: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहाँ उम्मीदवार नेता जमीनी प्रचार-प्रसार में जुट चुके हैं तो दूसरी तरफ दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर भी जमकर वार-प्रहार जारी हैं। (Saroj Pandey Poster By Congress) भाजपा के कार्टूनों का जवाब देते हुए अब कांग्रेस के आईटी सेल ने भी मोर्चा संभाल लिया हैं। भाजपा ने पहले जहां कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत का कार्टून जारी करते हुए उनपर लापता सांसद होने का तंज कसा था तो वही कांग्रेस अब भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का कार्टून जारी कर उन्हें परदेशी बताया हैं। आप भी देखें कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया यह कार्टून..