पूर्व सीएम के खिलाफ FIR पर गरमाई राजनीति, कल सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस
रायपुर। लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। चुनाव पास आते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ EOW में हुए FIR का मामला अब और भी तेजी से गरमाने लगा है। वहीं, अब इस मामले को लेकर कांग्रेस कल यानी 20 मार्च को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्देश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।ईडी के प्रतिवेदन पर एसीबी/ईओडब्ल्यू ने भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस मामले को लेकर कल बीजेपी के पांच नेताओं ने भी पीसी की थी, जिसके बाद अब कांग्रेस सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है।
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ 120 बी, 34, 406, 420, 467 समेत कई अनेक धाराओं में मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर FIR की एक कॉपी भी जमकर वायरल हो रही है।