'चोरी करके कैसा लगा', SP के सवाल पर चोर का मजेदार जवाब, हंसी नहीं रोक पाए अधिकारी
कबीरधाम: आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। जिस अंदाज से वह आरोपियों से पूछताछ करते हैं वह बहुत ही मजेदार होता है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो में वह कुछ चोरों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान एक चोर भी एसपी के सवालों के जवाब इस अंदाज में देता है कि एसपी साहब भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बता दें कि अभिषेक पल्लव अभी कबीरधाम जिले के एसपी हैं। इससे पहले वह दुर्ग के एसपी थे। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में वह कुछ चोरों से पूछताछ करते हैं। उनके साथ दूसरे अधिकारी भी बैठे हैं। चोर ने एसपी के सवालों को जो जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद अधिकारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि अभिषेक पल्लव के पूछताछ के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। क्या कहा चोर ने? सोशल मीडिया में वायर वीडियो में एसपी चोर से पूछते हैं चोरी करके कैसा लगा? चोर कहता है कि पहले तो अच्छा लगा लेकिन अब पछतावा हो रहा है। एसपी ने पूछा किस बात का पछतावा तो चोर कहता है कि यह गलत काम है। एसपी ने पूछा कि चोरी करने पर कितना पैसा मिला तुमको। जवाब में चोर कहता है कि मुझे 10 हजार रुपए मिले हैं। पैसे का क्या किया? जब चोर से एसपी अभिषेक पल्लव ने पूछा कि पैसों का क्या किया तो चोर कहता है कि उन पैसों को गरीबों में बांट दिया। जिन लोगों को कंबल की जरूरत थी उन लोगों को कंबल भी दिए। चोर का जवाब सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे।