6 अधिकारियों की टीम करेगी बिजली विभाग के दफ्तर में आगजनी मामले की जांच, इतने दिनों सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के बिजली कंपनी के यार्ड में लगी आग के बाद विद्युत कंपनी ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में बिजली कंपनी के 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है। ईडी भीम सिंह कवर सी अध्यक्षता वाली कमेटी को अगले शनिवार तक रिपोर्ट देना होगा। पांच अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर कमेटी को अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा करना होगा। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के बिजली कंपनी के यार्ड शुक्रवार को भीषण आग लगी गई थी। आग इतना भीषण था कि अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 4 से 5 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद खुद सीएम ​साय भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और और जांच का आदेश दिया। सीएम साय ने कहा कि जांच के बाद आग लगने का कारण पता चलेगा। घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। यहां ऊर्जा विभाग का बहुत पुराना स्टोर है, तेल के टैंकर भी थे। अधिकारियों के सुझबुझ के कारण बड़ा हादसा टला। आग लगने के बाद गढियारी के पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है। सीएम साय ने कहा कि लोगों को जल्द बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।