कौन हैं चरणदास महंत? जिनके एक बयान से बैकफुट पर आ गई कांग्रेस, केस दर्ज
रायपुर: लोकसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच के मामले ने तूल पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया है। शुक्रवार दोपहर महंत के खिलाफ आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद राजनादगांव सिटी पुलिस ने धारा 506 के तहत महंत पर केस दर्ज कर लिया है। चरणदास महंत ने तीन अप्रैल को राजनादगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने वाला सांसद चुनने की अपील की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर छत्तीसगढ़ में भी भाजपाइयों ने आक्रामक रवैया अपनाया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाबी हमला करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारें। महंत कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्टार प्रचारक के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी सीधे एक्शन नहीं ले सकते। इसलिए देश के मुख्य निर्वाचन आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है।