मंत्री टंकराम का ये गीत सुनकर गदगद हो उठेगा हर छत्तीसगढ़िया! देखें गायकी का निराला अंदाज
सक्ती। मंत्री टंकराम वर्मा देर रात कार्यकर्ता सम्मेलन में भोथिया पहुंचे हुए थे। इस दौरान राजस्व मंत्री का छत्तीसगढ़िया अंदाज देखने को मिला। इस दौरान मंत्री ने छत्तीसगढ़ी में मनमोहक गीत गाया, जो कार्यकर्ताओं का मन को मोह लिया और इस दौरान कार्यकर्ता ताली बजाते रहे। दरअसल, अभी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार मंत्रियों का दौरा जारी है। लगातार प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है, इसी तरह जांजगीर लोकसभा के जैजैपुर विधानसभा अन्तर्गत भोथिया में भी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन था। जिसमें राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होने देर रात पहुंचे और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक लिए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी में मोर गंवई गंगा हे, ये पुन्नी के चंदा हे, ये धरती के अचरा हे, ये भुइंया के गजरा हे, गीत के बोल से छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को गीत में पिरोया। जिससे कार्यकर्ता मंत्र मुग्ध हो गए और ताली बजाते रहे।