छत्तीसगढ़ में किसान परिवार से मिले राहुल गांधी:बोले- हम आपको लखपति बनाने जा रहे, सोशल मीडिया पर लिखा- पूरी बातचीत आपको कल दिखाता हूं
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार की शाम एक किसान परिवार से मिले। राहुल ने उनके घर पहुंचकर कहा कि, कांग्रेस पार्टी किसानों को लखपति बनाने जा रही है। उन्होंने इस बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें लिखा कि, पूरी बातचीत आपको कल यानी मंगलवार को बताता हूं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अप्रैल को सकरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। शाम करीब 4 बजे चकरभाटा स्थित बिलासा एयरपोर्ट से सीधे सभा स्थल पहुंचे। करीब आधे घंटे तक वो मंच पर रहे। फिर काफिला वापस एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया लौटते समय किसान के घर पहुंचे राहुल गांधी एयरपोर्ट वापस जाते समय राहुल गांधी ने एक किसान को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया। उन्होंने किसान से बातचीत की। इसके बाद वो किसान के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। राहुल बोले- किसान भाई ने रोककर मुझे घर बुलाया राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, बिलासपुर में रैली के बाद एयरपोर्ट लौटते समय एक किसान भाई ने रोककर मुझे अपने घर बुलाया। उनके साथ चलकर परिवारवालों से मिला और सभी को बताया कि हम कैसे उन्हें लखपति बनाने जा रहे हैं। ये आपके फायदे की बात भी हो सकती है। राहुल ने लिखा कि पूरी बातचीत आपको कल बताता हूं।