कवासी बोले-लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा, VIDEO:बीजापुर में कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान; मंत्री केदार ने कहा- वे छत्तीसगढ़ के राहुल गांधी
पीएम मोदी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बाद बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे ग्रामीणों को क्षेत्रीय बोली गोंडी में कहते दिख रहे हैं कि, कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।
वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। कवासी चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए थे। दिनभर प्रचार के बाद वे शाम को जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इसी बीच नैमेड गांव में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करने चौपाल लगाई थी। बयान को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने उन्हें छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी कहा है।
कोंडागांव बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं, जिसकी राजनीति में कोई जगह नहीं है। ये अपनी हार जानकर ऐसा बोल रहे हैं। विकास नहीं कर पाए तो गाली गलौज पर उतर आए हैं।
कवासी बोले- कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर
कवासी लखमा ग्रामीणों को बता रहे थे कि, EVM मशीन में उन्हें किस तरह से वोट देना है। पहले चुलबुले अंदाज और फिर गोंडी बोली में कहा कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम। वहां मौजूद लोगों ने लखमा के इस बयान का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी वे अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।
कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे थे कि, टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ। लखमा के इन विवादित बयानों से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गईं हैं।