10वीं-12वीं के टॉपर्स को अब हेलिकॉप्टर राइड का इंतजार:छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार की थी योजना; मंत्री बोले-अभी फैसला नहीं,भूपेश ने कहा-बच्चे फोन कर रहे
छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार 10वीं-12वीं के जिले वार टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड करवाती थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अब भाजपा की सरकार है, ऐसे में इस बार के टॉपर्स के साथ-साथ उनके परिजन के मन में भी ये सवाल है कि क्या इस बार भी सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। दैनिक भास्कर ने इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से बात की। उन्होंने बताया कि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- हेलिकॉप्टर राइड को लेकर टॉप करने वाले बच्चों के फोन आ रहे हैं। पिछली सरकार से ज्यादा देंगे- बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बात की। हेलिकॉप्टर राइड के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो कुछ मिलता था, सब कुछ उससे कहीं बेहतर मिलेगा। हेलिकॉप्टर राइड को लेकर सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।