ब एक साथ जली 19 चिताएं तो रो पड़ा पूरा का पूरा गाँव.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बंधाया ढांढस, देखें तस्वीर..
कवर्धा: कल सोमवार की दोपहर जिले के कुकदूर के पास पिकअप हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों का आज अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों के इस अंतिम संस्कार में पूरा गाँव उमड़ा था। वही जब एक साथ 19 चिताओं को जलाया गया तो इस दृश्य को देखकर हर ग्रामीण के आंसू निकल पड़े। (Kawardha Road Accident Live Update) सभी ने अपनों को नम आँखों से विदाई दी। रूदन और बिलखते परिजनों ने अपनों को आखिरी विदाई दी।
इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पहुंचे थे। उन्होंने भी इस सामूहिक अंतिम संस्कार में शिरकत की और रोते-बिलखते परिवार के लोगों को ढांढस बचाया। उन्होंने सभी मृतकों के सामने हाथ जोड़ा और उनकी आतम की शान्ति के लिए प्रार्थन की।
कवर्धा के बाहपानी गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सेमहारा गांव के भाई-बहनों का अंतिम संस्कार बेहद गमगीन माहौल में आज एक साथ किया गया। परमात्मा उनके परिजनों को संबल दें। ॐ शांति