कोंडागांव में डोली से पहले उठी अर्थी:शादी से 5 दिन पहले युवती ने लगाई फांसी; फोन पर मंगेतर से हुई थी कहासुनी
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शादी से 5 दिन पहले एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी, उससे फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि बाद में उनका विवाद सुलझ गया था, लेकिन अचानक युवती ने सुसाइड कर लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नहरपारा वार्ड निवासी सुषमा श्रीवास (24) की शादी तीन महीने पहले कांकेर जिले के भावगिरी ग्राम में तय हुई थी। सगाई हो गई थी और 10 मई को शादी होनी थी। एक भाई और तीन बहनों में सुषमा दूसरे नंबर की थी। जिसकी डोली उठने से पहले अर्थी उठी।
वही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नौ सीटों के लिए भी इस चरण में वोट पड़ेंगे। जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा हैं उनमे कई हाई प्रोफ़ाइल सीटें भी शामिल हैं। (Amit and Renu Jogi voted) आज मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी, शिवराज सिंह चौहान के विदिशा और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में भी मतदान हो रहा हैं।
खुद बांट रही थी शादी का कार्ड, शॉपिंग भी कर रही थी
बताया जा रहा है कि, घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। यह घर की पहली शादी थी। कुछ दिन पहले तक सुषमा खुद अपनी शादी के कार्ड बांटकर आई थी। वह अपनी शादी की शॉपिंग भी कर रही थी। इसी बीच रविवार (5 मई) की शाम मकान की दूसरी मंजिल पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।