सीएम विष्णु देव साय ने दी मदर्स डे की बधाई, कहा – मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है
रायपुर : CM Sai Wished Mother’s Day : मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के अलावा उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 12 मई 2024, रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है. दुनिया भर की माताओं को समर्पित इस खास दिन को 50 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। दुनिया भर में लोग अपनी मां को आज के दिन विश कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी प्रदेश की जनता को मदर्स डे की बधाई दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए मदर्स डे की बधाई दी है। सीएम साय ने अपने पोस्ट में लिखा मां के लिए क्या लिखूं, मां ने तो सबको लिखा है। मातृ दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की सभी महतारियों को सादर प्रणाम।