गृहमंत्री विजय शर्मा ने जिप सदस्य से दिया इस्तीफा:जनता से मुलाकात कर जताया आभार, कांग्रेस नेता ने इस्तीफे को बताया नियम विरुद्ध
छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला पंचायत सदस्य और सभापति थे। इस्तीफा देने से पहले वो अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का आभार जताया। वहीं, इस्तीफा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।‌ कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने इस्तीफे को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि, पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है।