सरायपाली विधायक चतुरी नंद ने बोर्ड टॉपर डेनिसा को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया
। *सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने बोर्ड टॉपर डेनिशा को शाल और श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित* संवादाता बसना। सरायपाली : कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में 9वें स्थान हासिल करने वाली डेनिशा प्रधान का क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। विधायक नंद टॉपर डेनिशा प्रधान के गांव कसलबा पहुंची और उनके माता पिता समेत उनके परिवारजनों से भेंट की। विधायक चातुरी नंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद डेनिशा ने जो सफलता अर्जित की है वो सबके लिए प्रेरणास्रोत है। सरायपाली अंचल की बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में जो स्थान बनाया है उससे समूचा सरायपाली अंचल गौरवान्वित हैं। बता दें कि सरायपाली की महक अग्रवाल ने बारहवीं कक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह ग्राम मुंडपहार की रिया साहू ने भी कक्षा दसवीं की टॉप 10 लिस्ट में स्थान बनाया है। सभी टॉपरों को विधायक चातुरी नंद ने घर पहुंचकर सम्मानित भी किया है। इस दौरान बोर्ड टॉपर डेनिशा प्रधान के पिता करूणा सागर प्रधान, उनकी माता, चाचा समेत अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित थे।