छत्तीसगढ़: पार्क में कपल को डांटने वाले विधायक के ऑफिस के ऊपर चला 'किसिंग सीन', वीडियो वायरल होने से हड़कंप
दुर्ग: भिलाई के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन बीते दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चा में थे। वह एक पार्क में जाकर कपल को डांट रहे थे। साथ ही उसका वीडियो रेकॉर्ड करवा रहे थे। इस दौरान एक कपल ने विधायक से कहा था कि ओयो बंद करवा देंगे तो कहां जाएंगे। अब उनके कैंप ऑफिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कैंप ऑफिस की बालकनी में एक कपल अश्लील हरकत कर रहा है। वह बेखौफ होकर ऐसा कर रहा था। वीडियो वायरल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैंप ऑफिस की बालकनी में कपल अश्लील हरकत कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नीचे विधायक जी की होर्डिंग टंगी है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो विधायक रिकेश सेन के कैंप ऑफिस की बालकनी का है। उनका कैंप ऑफिस जलेबी चौक पर स्थित है। दूर से कपल की गतिविधि को किसी ने रेकॉर्ड कर लिया है। विधायक का नहीं आया है कोई बयान दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद विधायक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताया जा रहा है कि वह अभी शहर से बाहर हैं। बेखौफ कपल सरेआम ऐसा करने का दुस्साहस किया है। ऐसी हरकत करने वाले आने वाले दिनों में कोई एक्शन हो सकता है। वीडियो के आधार पर कपल की पहचान की जाएगी।