पहले पढ़ा मंत्र फिर शख्स ने काट दी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती; क्या है पूरा मामला?
पहले पढ़ा मंत्र फिर शख्स ने काट दी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती; क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अंधविश्वास की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां 33 वर्षीय शख्स ने भगवान को चढ़ाने के लिए अपनी जीभ काट दी। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज सुबह अंजोरा पुलिस चौकी सीमा के अंतर्गत थनौद गांव में हुई।
मंत्र पढ़ने के बाद काटी अपनी जीभ
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, राजेश्वर निषाद गांव के एक तालाब के पास गया और कुछ मंत्र पढ़ने के बाद चाकू से अपनी जीभ काट ली और उसे तालाब के किनारे एक पत्थर पर रख दिया। जब ग्रामीणों ने उसे मंदिर में खून से लथपथ देखा, तो उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और उसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार, निषाद की पत्नी गूंगी (बोलने में असमर्थ) है और उसने किसी इच्छा की पूर्ति के लिए भगवान शिव को अपनी जीभ की बलि चढ़ा दी थी। अधिकारी ने कहा, हालांकि, सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने निषाद द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया यह घटना अंधविश्वास का मामला प्रतीत होती है और आगे की जांच जारी है।