PCC चीफ दीपक बैज ने गृहमंत्री शर्मा को भेजा सुझाव:कहा- आप बस्तर को शासक बनकर नहीं अपना समझकर देखिए, बेचारगी ठीक नहीं
छत्तीसगढ़ के बस्तर में शांति और नक्सलवाद खत्म करने के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से सुझाव मांगे थे। अब दीपक बैज ने पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि, उप मुख्यमंत्री जी आप बस्तर को शासक बनकर नहीं अपना समझ कर देखिए।
दीपक बैज ने कहा कि जो विश्वास पिछली सरकार ने आदिवासियों का अर्जित किया था, उसको मत तोड़िए। जब तक बस्तर के लोगों का भरोसा अर्जित नहीं कर पाएंगे। इस लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे।
कांग्रेस की तरह जीते जनता का विश्वास
दीपक बैज ने सुझाव देते हुए कहा कि, सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाए कि किसी भी एनकाउंटर में निर्दोष आदिवासी की हत्या नहीं हो। किसी भी निर्दोष आदिवासी को जेल में न डाला जाए। सरकार का आचरण लोगों का भरोसा जीतने वाला हो। इसी मूलमंत्र के रास्ते चलकर कांग्रेस सरकार ने बस्तर में शांति की स्थापना में बड़ी सफलता हासिल किया था। यही मार्ग श्रेयस्कर होगा।
गृहमंत्री रहते हुए बेचारगी ठीक नहीं
दीपक बैज ने कहा कि, विजय शर्मा आप प्रदेश के गृह मंत्री, आपकी अनिर्णय वाली स्थिति, अकुलाहट वाली स्थिति और बेचारगी ठीक नहीं। कभी आप नक्सलियों से सुझाव मांगते है, कभी नक्सलियों के घर लाल भाजी खाने का प्रस्ताव रखते है, कभी हाथ जोड़ कर विपक्ष से सुझाव मांगते है। आप इतने बेबस क्यों है, गृह विभाग सम्भल नहीं रहा तो छोड़ क्यों नहीं देते ?