'कंगना जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, PM वहां के वाइस-चांसलर':हिमाचल में भूपेश बघेल बोले- जिले की राजधानी पूछ रहे हैं मोदी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंडी लोकसभा सीट पर बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कहा कि मुझे लगता है कि कंगना जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है, उसके वाइस चांसलर PM ही रहे होंगे। भूपेश ने कहा कि PM मोदी ओडिशा में सभा करने गए थे, वहां कह रहे थे कि मुख्यमंत्री आ जाएं और कितने जिले हैं, उन जिलों की राजधानी बता दें। मुझे याद आता है कि ऐसे ही कंगना रनौत ने कहा था कि देश 2014 में आजाद हुआ है, मुझे लगता है कंगना जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं उसके वाइस चांसलर ये ही रहें होंगे। PM मोदी अद्भुत हैं- भूपेश बघेल बघेल ने कहा कि हमने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा, कितना अद्भुत ज्ञान है। हमारे जस कहते हैं कि हो सकता है, मेरी मां ने मुझे जन्म दिया हो। माताएं बहनें मेरे सामने बैठी हैं, हम सबको मां ने ही जन्म दिया है, हो सकता है वो कहीं और से आए हों, उनका ज्ञान अद्भुत है। शायद इसलिए उनको विश्व गुरु कहा जाता है। इससे पहले रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रहे थे बघेल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में तीनों चरणों में मतदान होने के बाद से ही रायबरेली में चुनावी प्रचार में जुटे हुए थे। रायबरेली से ही बघेल को चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई, वहां उन्हें सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया। बघेल लगातार देश भर के अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं।