रायपुर में सुजात नस्ल का बकरा एक लाख में बिका:150KG के इमरान की कल होगी कुर्बानी, घी के साथ पीता है डेढ़ किलो दूध
देशभर में बकरीद का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा। इस दिन अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी दी जाती है। रायपुर के सीरत मैदान में बकरा मंडी लगी है , जहां देर रात तक बकरा खरीदने लोग पहुंच रहे है। रायपुर में अलग-अलग नस्ल के बकरे राजस्थान, पंजाब, एमपी और महाराष्ट्र मंडी में आ रहे हैं, जिनकी कीमत बेहद ऊंची है। यहां 1 लाख रुपए का एक बकरा बिका है। जिसे धमतरी के एक राईस मिलर ने खरीदा है। जिया कुरैशी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान सोजत नस्ल का बकरा बेचा है। इस नस्ल की ख़ासियत है कि यह सफेद रंग का होता है और उसकी चमड़ी पिक कलर की होती है। जिया ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसे राजस्थान से लेकर आया था।. उसे रोज 1 लीटर दूध पिया करता था । उसके लिए खास राजस्थान से लूम की पत्ती मंगाई जाती थी । 150 किलो के इमरान की कल होगी कुर्बानी शहर के एमजी रोड़ मे रहने वाले मोहम्मद आबिद के कल 150 किलों से अधिक वजन के बकरे की कुर्बानी देगे। मोहम्मद आबिद ने बताया कि मालवा नस्ल के बकरें को उन्होने 2 साल पहले देवास ले लाया था। जब यह छोटा था तब उसका नाम हमने इमरान रखा था। इमरान को रोजाना देढ़ लीटर दूध दिया जाता है। दूघ के साथ 50 ग्राम देसी घी दिया जाता है। इसके अलावा उसे देसी चना, गेहूं ,चना दाल दिया जाता है। बकरें के मालिक ने बताया कि दिल्ली से इमरान को खरीदने के लिए 3.50 लाख रुपए का ऑफर आया था । लेकिन मेरी नीयत कुर्बानी की है इसलिए मैं उसे नही बेच रहा हूं। करोड़ों का कारोबार हर साल रायपुर के सीरत मैदान में मंडी लगती है। जहां करोड़ों का कारोबार होता है। इस बार भाव तेज होने से व्यापारियां के चेहरे खिले नजर आ रहे है। मंड़ी में बरबरी ,अजमेरी नस्ल, जमना पारी,पंजाबी नस्ल के बकरे की डिमांड है। यहां 10 हजार से लेकर 1 लाख तक की कीमत के बकरे बिक रहे हैं।वही खरीददार भी बकरा लेने के समय इस बात का ख्याल रख रहे है कि बकरा देखने में खूबसूरत और हैल्दी हो और किसी में कोई बिमारी ना हो।