आज नेत्र जांच शिवर लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 में आयोजित किया गय
वार्ड की जनता की सेहत का ध्यान रखते हुए आज नेत्र जांच शिवर लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 में आयोजित किया गया ,जिसमे एम जी एम आइ हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टर एवं आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच की गई । जिसमे वार्ड के निवासियों द्वारा सह परिवार जांच कराया गया ,एवं पार्षद कार्यलय के समीप भवन पहुंचकर निशुल्क नेत्र जांच का लाभ लिया गया । पार्षद कामरान अंसारी ने हॉस्पिटल की टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया । कामरान अंसारी पार्षद ~ लाल बहादूर शास्त्री वार्ड महामंत्री ~ शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी रायपुर