प्रेमिका पर करता था खर्च, गिफ्ट की थी स्कूटी:सक्ती में चोरी के बाद छोड़ा नोट, लिखा-फिर मिलेंगे', 8 जगह चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
सक्ती जिले में पुलिस ने 8 अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुछ दिनों पहले हुई चोरी में एक नोट लिखकर छोड़ा था, जिसमें चोर ने लिखा था ‘फिर मिलेंगे’। छोड़े गए इस नोट के बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और चोर आखिरकार पुलिस के हाथों पकड़ा गया। चोर ने पूछताछ में 8 जगह चोरी करना स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी करके उससे मिली रकम को अपनी प्रेमिका के ऊपर खर्च करता था। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को एक स्कूटी भी गिफ्ट में दिया था। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। अज्ञात युवक ने फोन कर युवक के बारे में दी जानकारी जानकारी के मुताबिक, सक्ती नगर में लगातार हो रही चोरियां के बारे में कोई खासी जानकारी पुलिस को नहीं मिल रही थी। इसी बीच पुलिस को एक युवक का फोन आया। उसने पुलिस को बताया कि सक्ती का एक युवक देवा यादव (25) निवासी वार्ड नं 5 पुरेनापारा हमारे गांव आता है और गांव की युवती को बैठाकर चला जाता है। युवक लड़की को महंगे तोहफे भी देता है लेकिन युवक कुछ काम नहीं करता है। इसके बाद पुलिस ने युवक को संदेह के दायरे में लेकर हिरासत में लिया और पूछताछ की। लेकिन युवक कुछ भी बताने से इंकार कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की। प्रेमिका को थाने में देख रोने लगा चोर, बताई पूरी कहानी पुलिस ने युवक की प्रेमिका को भी थाने बुलाया। अपनी प्रेमिका को थाने में देखकर युवक रोने लगा और चोरी करना स्वीकार किया। धीरे-धीरे आरोपी ने चोरी से जुड़ी पूरी कहानी बताई। युवक ने बताया कि वह शहर में 8 जगह चोरी कर चुका है।​​​​​​ अपनी प्रेमिका पर खर्च करता था पैसे आरोपी ने बताया कि वह चोरी के बाद उससे मिली रकम को अपनी प्रेमिका के ऊपर खर्च करता था। आरोपी ने प्रेमिका को एक स्कूटी भी गिफ्ट में दी है। चोरी की रकम खत्म होने के बाद वह दूसरे जगह चोरी करने की प्लानिंग करता था। फिर उस रकम को भी अपनी प्रेमिका के ऊपर खर्च करता था।