हार तय है इसलिए बहाना खोज रहा है विपक्ष', पूर्व सीएम का दावा- तीसरी बार मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री
रायपुर: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा। रिजल्ट से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता डॉ रमन सिंह ने कहा है कि मजबूत बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट चार जून को आएगा पर यह तय है कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। रमन सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर हमला भी बोला है। विपक्ष पर हमला करते हुए रमन सिंह ने कहा कि यह लोग अभी से भूमिका बना रहे हैं। हार इन्हें दिखाई दे रही है जिसके बाद इन्होंने हार की भूमिका बनानी शुरू कर दी। राहुल गांधी के सरकार बनाने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिस पार्टी के 30-40 सांसद उन्हें सोचना नहीं चाहिए रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी के मुश्किल से 30 से 40 सासंद बनते हों उनको इसके बारे में सोचना ही नहीं चाहिए। यूपी के विधानसभा में जिसके दो विधायक हो वह सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि छह चरणों के लिए वोटिंग हो गई है। सातवें चरण के लिए मतदान चल रहा है। छह चरणों की वोटिंग के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी पूरी मजबूती के साथ सरकार बनाने जा रही है।थ