नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, सीएम साय समेत छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और विधायक होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 मिनट पर पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रखा गया है। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। इसी के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, अन्य मंत्री और सभी विधायक समेत कई नेता शामिल होंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम, मंत्री, विधायक समेत सभी क्लस्टर प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, तीसरी बार पीएम बनने पर भारी उत्साह है। सभी विधायक, मंत्री, पदाधिकारी शपथ में शामिल रहेंगे। वहीं सभी क्लस्टर प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मोर्चा और प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नौ और 10 जून के लिए राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। बता दें कि, नरेंद्र मोद ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की थी। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन पत्र सौंपा। इससे पहले, भाजपा नीत राजग के नेताओं ने मुर्मू से मुलाकात की और मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा। मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।’’