बृजमोहन अपना भविष्य खुद तय करें,बीजेपी ने उनकी उपेक्षा की:शिव डहरिया बोले-वो विधानसभा से इस्तीफा देंगे या लोकसभा से यही अब तक तय नहीं
छत्तीसगढ़ से बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ में एतिहासिक जीत के बावजूद केंद्र मंत्रीमंडल में जगह न मिलने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल अपना भविष्य खुद तय करें, बीजेपी ने उनकी उपेक्षा तो की है।
उनको उठाकर अलग में रख दिया गया है उनको अब अपना भविष्य खुद ही तय करना है।
विधानसभा या लोकसभा कहां से देंगे इस्तीफा- शिव डहरिया
बृजमोहन अग्रवाल वास्तव में कहां से इस्तीफा देना चाहते हैं यह तो देने के बाद ही पता चलेगा क्या वह विधानसभा से इस्तीफा देना चाहते हैं कि लोकसभा से। उपचुनाव तय है वो विधानसभा सभा से इस्तीफा दें या लोकसभा से। मुझे जानकारी मिली है कि बृजमोहन अग्रवाल बहुत दुखी हैं, पता नहीं वो विधानसभा से इस्तीफा देते हैं या नहीं। पहले वह इस्तीफा दे दें तब तो पता चलेगा की वो सीट खाली हुई है कि नहीं।
नए-नए लोग सरकार में
डहरिया ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल करते हुए कहा यहां भी आरंग की मॉब लिंचिंग वाली घटना के लिए जांच कमेटी बना दी लेकिन एक समाज के लोग जब लगातार किसी घटना का विरोध कर रहे थे उसके लिए इन्होंने कोई जांच कमेटी क्यों नहीं बनाई।
नए-नए लोग आए हैं ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि किस तरह से नियंत्रण करना है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पुछा नहीं जा रहा, कम से कम उनसे पूछ लेते, उन्होंने 15 साल सरकार चलाई है।