सुहागरात से पहले दोस्तों से ज्ञान लेते रह गया दूल्हा, पीछे से बेडरूम में आकर आशिक कर गया दुल्हन के साथ खेला
आधुनिकता के इस दौर में युवाओं के कदम बहुत ही जल्दी बहक जाते हैं, जिसके बाद वो प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़ जाते हैं। लेकिन कम उम्र की आशिकी का अंजाम क्या होगा ये दोनों को ही पता नहीं होता। हालांकि कुछ ऐसे प्रेमी-प्रेमिका ऐसे भी होते हैं जो मं​जिल पाने के लिए हर बाधा को पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे हापुड़ जिले से सामने आया है, जहां प्रे​मी-प्रेमिका की शादी तो हुई लेकिन सुहागरात से पहले ही कांड हो गया। दरअसल मामला ऐसा है कि लंबे प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी फिक्स होने के बाद तय तिथि पर बारात दुल्हन के दरवाजे पर आई, जिसके बाद सभी रस्में भी पूरी की गई। अब जयमाला के लिए दूल्हे को स्टेज पर ले जाया गया, दूसरी ओर से दुल्हन भी आई। जयमाल के लिए दूल्‍हा और दुल्‍हन मंच पर मौजूद थे और रस्‍में निभाई जा रही थीं। दोनों पक्ष के लोग डांस करने में मगन थी। उसी वक्‍त दूल्‍हे ने आव देखा न ताव और दुल्‍हन के माथे को चूम लिया। इसके बाद तो मानो भूचाल आ गया हो, दुल्‍हन पक्ष को दूल्‍हे की यह हरकत जरा भी रास नहीं आई। नाराजगी देखते ही देखते टकराव में बदल गई। जहां शादी की शहनाइयां गूंज रही थी, वहां चीख पुकार मच गई। इस टकराव में कई लोग घायल हो गए। वर पक्ष के साथ ही वधू पक्ष के लोग भी घायल हो गए। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। बारात दुल्‍हन लिए‍ बिना विदा हो गई। इस घटना की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और वाकये ने दुल्‍हन पक्ष के पैरों तले की जमीन ख‍िसका दी। बारात के बैरंग लौटने के 24 घंटे के बाद ही लड़की भी घर से भाग गई। रिपोर्ट के अनुसार, युवती अपने प्रेमी के एक रिश्‍तेदार के घर पहुंचकर उसे फोन किया और इस कदम की जानकारी दी। इसके बाद लड़का भी पहुंचा, फिर उनकी रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी गई। सात फेरे लेने के बाद लड़की अपने ससुराल चली गई। अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।