'बृजमोहन लोकसभा नहीं जाना चाहते, अपने दिल की बात सुने':भूपेश बोले- मंत्रिमंडल में वो सबसे सीनियर, बाकि अनुभवहीन, उन्हें यहीं रहना चाहिए
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बीजेपी नेता शुरू से यही चाहते थे कि बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दे और उनके लिए जगह बन सके। बृजमोहन अग्रवाल की खुद की इच्छा नहीं है लोकसभा में जाने की। उनको अपने दिल की बात सुननी चाहिए।
भूपेश बघेल ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा से इस्तीफा देना चाहिए ना कि विधानसभा से। वो सीनियर नेता है। हमारे सबसे सीनियर विधायक हैं, मंत्री मंडल में वरिष्ठ है। अनुभवहीन लोग मंत्री बने हुए हैं। कम से कम एक आदमी तो अनुभवी रहे।
बीजेपी नेता चाहते थे बृजमोहन का इस्तीफा
बघेल ने कहा कि, बीजेपी के नेता तो चाहेंगे ही बृजमोहन जल्द से जल्द इस्तीफा दें, क्योंकि एक पद पहले से खाली है, फिर यह भी इस्तीफा देंगे तो दो पद खाली हो जाएंगे, तो वह एडजस्ट हो सके। लेकिन अब देखों की बिल्ली के भाग में सिक्का कब फूटता है।
बीजेपी नेताओं के संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन
रेत उत्खनन को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, पूरे प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन चल रहा है। बहुत से बीजेपी नेताओं के पार्टनरशिप में खदानें चल रही हैं, तो इनको रोकेगा कौन ? कल ही चरामा में ग्रामीणों हाइवा को रोक था। पुलिस आई लेकिन न कोई कार्रवाई हुई न ही अब तक उस हाइवा की जब्ती बनाई। बीजेपी के छूट भैया नेता लोग गाढ़ी कमाई कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में यही स्थिति है।