चुनाव हारने के बाद बिगड़ी कवासी लखमा की तबीयत:जगदलपुर में रात में हुई उल्टियां और सुबह सीने में दर्द; डॉक्टरों की टीम पहुंची घर
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कोंटा विधानसभा से MLA कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि कल लोकसभा चुनाव हारने के बाद से वे बेचैन थे। रात में उन्हें उल्टियां हुईं। सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने पहुंचीं। फिलहाल स्थिति ठीक है। बताया जा रहा है कि उन्हें आराम करने कहा गया है। बता दें कि बीजेपी से महेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा को 55245 वोटों से हराया है। बीजेपी से महेश कश्यप को 458398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को 4 लाख 3 हजार 153 वोट मिले। बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे। बस्तर लोकसभा सीट जीतने के बाद महेश कश्यप कहा कि कवासी लखमा ऐसे व्यक्ति हैं, जब झीरम में नेताओं की शहादत होती है, तो ये बाइक से भागकर आ जाते हैं। इनकी वजह से ही बस्तर में नक्सलवाद पनपा है। कलेक्टर-पुलिस को मारने की बात करते हैं। लखमा जैसे व्यक्ति से मेरा कोई मुकाबला नहीं था