प्रदेश से जल्द होगा नक्सलवाद का सफाया, नारायणपुर मुठभेड़ के बाद सीएम साय ने दिया बड़ा बयान
रायपुर : CM Sai Statement On Naxal : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। लगातार फोर्स नक्सलियों की मांद में घुसकर न सिर्फ उन्हें ढेर कर रही है, बल्कि फोर्स को गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण कराने में भी सफलता मिली है। नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में एक बार फिर फोर्स को 8 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली। इस दौरान एक जवान जहां शहीद हो गए, वहीं दो जवान घायल भी हुए। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और फिर घायल जवानों से मिलने निजी अस्पताल भी पहुंचे। घायल जवानों से मिलने के बाद सीएम साय ने दावा किया कि, प्रदेश की सरकार मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। जल्द ही प्रदेश नक्सलवाद के दंश से मुक्त होगा। मुख्यमंत्री के दावे में दम इसलिए भी नजर आता है क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक 137 नक्सली ढेर हुए हैं। सैकड़ों की गिरफ्तारी हुई है और कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। विपक्ष सुरक्षाबलों को एनकाउंटर का श्रेय तो देता है, लेकिन सरकार से नक्सलियों की संख्या को लेकर सवाल करता भी नजर आता है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू कहते हैं नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिलना अच्छी बात है, लेकिन यह भी देखना चाहिए कि कहीं नए नक्सली तो नहीं पैदा हो रहे हैं।