तोखन साहू बोले-सोचा नहीं था मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी:बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री न बनने पर कहा- मैं उनका संसदीय सचिव रहा हूं
पहली बार विधायक निर्वाचित हुआ, तब यकीन नहीं था कि संसदीय सचिव जैसे पद की जिम्मेदारी मिलेगी। अब पहली बार सांसद बना, तब भी उम्मीद नहीं थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।PM मोदी के शपथ ग्रहण के दिन सुबह भाजपा संगठन के नेताओं का कॉल आया कि आपको PM निवास पहुंचना है, मुझे भरोसा नहीं हुआ, तब दोबारा कन्फर्म किया कि कहां जाना है। ये हैं तोखन साहू बिलासपुर के पहली बार के सांसद। दैनिक भास्कर से उन्होंने कहा- जा पर कृपा राम की होई। ता पर कृपा करहिं सब कोई।। छत्तीसगढ़ में चर्चा केवल बिलासपुर सांसद तोखन साहू के नाम की हो रही है, क्योंकि अब वो केंद्रीय राज्यमंत्री बन गए हैं। मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ को बड़ा सम्मान मिला है। पूरे देश के लिए काम करने का मौका मिला है। मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि मोदी मंत्रीमंडल में काम करने का मौका मिला है। जिस दिन PM नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले थे, उसी दिन सुबह 10 बजे कॉल आया और कहा गया कि आपको PM निवास पहुंचना है, तब मुझे यकीन नहीं हुआ, तो दोबारा कंफर्म किया कि मुझे कहां पहुंचना है। तब मुझसे पूछा गया कि आप अकेले आए हैं या परिवार के लोगों के साथ हैं, तब मैने बताया कि अकेले आया हूं और कार्यकर्ता मेरे साथ हैं, तब मुझे PM निवास पहुंचने के लिए कहा गया। वहां पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत नेताओं ने स्वागत किया। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि मंत्रीमंडल में शामिल किया जा रहा है।