रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर जी के साथ समस्त पाषर्दगण ने मुलाकात की
राज्य निर्वाचन आयोग से नगर पालिका निगम रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर जी के साथ समस्त पाषर्दगण ने मुलाकात की |रायपुर शहर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व मतदाताओं / परिसीमन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के साथ मतपत्र बैलेट पेपर के माध्यम से निकाय चुनाव कराये जाने का अनुरोध किया गया कामरान अंसारी पार्षद ~ लाल बहादूर शास्त्री वार्ड महामंत्री ~ शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी रायपुर