‘हमें मालूम है आपका मेकअप कहां से होता है…’ जिपं सदस्य की बात सुनते ही भड़की महिला अफसर, बोली- टुटपुंजिया टाइप हरकत न करो
धमतरीः Dhamtari Viral Audio दोनो छोर से नदियों से घिरे धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। इसी बीच अब रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की बात को लेकर कुरूद की नायब तहसीलदार ज्योति सिंह और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के बीच जमकर नोक-झोंक हो गई। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर कुरूद नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है। वहीं कलेक्टर ने इस मामले मे जांच कराने की बात कही है। रअसल, जिले के सोनेवारा रेत खदान में रेत के अवैध खनन को लेकर कुरूद नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने चैन माउंटेन मशीन और कुछ हाइवा वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की थी। इसी मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने नायब तहसीलदार को फोन कर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया। ऑडियो में जिपं सदस्य खूबलाल ध्रुव नायब तहसीलदार से कह रहे हैं कि आप अवैध रेत खनन करने वालों से वूसली कर रहे हो और आपके संरक्षण में ही अवैध रेत खदानें चल रही है। मुझे पता है कि आपका मेकअप कहां से होता है? ऑडियो में नायाब तहसीलदार को जवाब देते हुए सुना जा सकता है कि बकवास मत करो। दो टके के टकपूंजियां की तरह बात मत करो। नायब तहसीलदार कहा कि ये ऑडियो मैं न्यूज में चलवा दूंगी। बहरहाल इस मामले में जिला कलेक्टर जांच की बात कह रहे है।