बाहुड़ा (भगवान श्री जगन्नाथ जी की वापसी)
रायपुर : जुलाई 2024 यह ऐतिहासिक व पारंपरिक पर्व है, जो सीधे भक्त को भगवान से जोड़ता है, जो न केवल छत्तीसगढ़ एवं ओडीशा राज्य की भावनाओं को आपस में जोड़ती है। परंपरा के अनुसार रथ यात्रा के 10 दिन बाद भगवान श्री जगन्नाथ जी अपने मौसी के घर से अपने घर (स्थान) पर वापस आते है। जिसे बाहुड़ा कहते है। यह पूजन कार्यक्रम 15 जुलाई को शाम 4 बजे प्रारम्भ होगा जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, संगठन महामंत्री पवन साय जी उपस्थित रहेंगे। विधायक कार्यालय (रायपुर उत्तर विधायक)