‘विधानसभा में अपनी बातें तो रखे, सरकार एक-एक प्रश्नों का देगी जवाब..’ डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। इसी बीच विधानसभा सत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। इस पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के हालात किसी से छुपे नहीं हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा का सत्र होने वाला है। कांग्रेस आए और विधानसभा में अपनी बातों को रखे। सरकार उनके एक-एक प्रश्नों का जवाब देने को तैयार है। सरकार ने एक-एक मुद्दे का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नक्सलवाद की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने काह, कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 5 सालों तक नक्सलवाद को पाला पोसा है।
अरुण साव ने कहा कि हमारे जवान छत्तीसगढ़ में शांति व्यवस्था कायम करने काम कर रहे हैं।नक्सल उन्मूलन के लिए हमारे जवान काम कर रहे है। पूरी बहादुरी और निष्ठा से काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने जवानों की शहादत पर प्रश्नचिन्ह उठाने का काम किया है।
मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार ध्यानाकर्षक प्रस्ताव पेपरलेस सिस्टम से होगा। रमन सिंह ने बताया कि पहली बार नया प्रयोग विधानसभा में कर रहे हैं। अभी तक ध्यानाकर्षण खासतौर से और बाकी विषयों मेंं प्रश्न जो आते थे, वह प्रस्तुत होकर देना पड़ता था। अब इसमें नई प्रक्रिया शुरु हुई है। अब ध्यानाकर्षण भी पेपरलेस किया गया है। ऑफिस की तैयारी से विधायकगण अपनी तरफ से ध्यानाकर्षण की पूरी सूचना विधानसभा सचिवालय में बस्तर से, सरगुजा से, कहीं से भी दे सकते हैं और उसको माना जायेगा कि वो उनका प्रश्न या ध्यानाकर्षण है।