महापौर जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे ढेबर को अपने इस राजनीतिक आचरण पर शर्म महसूस करनी चाहिए - संजय श्रीवास्तव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने राजधानी में कांग्रेस द्वारा आहूत प्रदर्शन के दौरान रायपुर के महापौर एजाज ढेबर द्वारा अपने खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी का नाम लेकर आत्महत्या की धमकी देने को ढेबर के बचकानेपन और कांग्रेस के नये-नये अराजकतावादी चरित्र का परिचायक बताया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ढेबर को यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रशासनिक अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी देकर कानूनसम्मत कार्य से रोकने के लिए इस तरह दबाव बनाना भी एक तरह का अपराध होता है, जो वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए सरेआम इन दिनों लगातार कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर के महापौर जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे ढेबर को अपने इस राजनीतिक आचरण पर शर्म महसूस करनी चाहिए क्योंकि वह अच्छी से जानते हैं कि राजनीतिक आंदोलनों में इस प्रकार के मामले दर्ज होते रहते हैं। कांग्रेस के शासनकाल में तो अनेक भाजपा नेताओं पर दर्जनों मामलों में एफआईआर होती रही जबकि ढेबर को तो प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों से धक्का-मुक्की, झूमाझटकी करते उस दिन के वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है और इसीलिए ढेबर पर कानूनी शिकंजा कसा है।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई को रोकने के लिए ढेबर अब दबाव बनाने की बचकानी राजनीति कर रहे हैं। ढेबर को यह बात समय रहते अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि इस मामले में अब वह पूरी तरह अकेले पड़ गए हैं और कांग्रेस का एक भी नेता ने झूठे मुँह भी यह कहने की जरूरत नहीं समझी कि इस लड़ाई में वह ढेबर के साथ खड़े हैं और हमारे खिलाफ भी केस दर्ज किया जाए।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ढेबर द्वारा पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ की गई बदसलूकी निंदनीय है। दरअसल कांग्रेस का यह प्रदर्शन और विधानसभा घेराव पूर्णत: विफल रहा, इसलिए कांग्रेस के नेता पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ झूमाझटकी करके खुद को चर्चा के केंद्र में रखने की ओछी और हास्यास्पद नौटंकी कर रहे थे। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त झेलने के बाद से सन्निपात के दौर से गुजर रही कांग्रेस अपने अस्तित्व का अहसास कराने की नाकाम कोशिशें कर रही है। बड़े दु:ख की बात है कि राजधानी के महापौर ढेबर पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की कर रहे थे और उसके बाद भी फोटो दिखाने और अपना नंबर बढ़ाने के लिए हाथ में चोट, पेट दर्द की बातें करके नौटंकी करते नजर आए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद अब कांग्रेस देशभर में अराजकता फैलाने के अपने टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में आंदोलन की आड़ में महापौर ढेबर जिस तरह का आचरण पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ करते नजर आए हैं, वह इसी एजेंडे की झलक थी। अगर बड़े पदों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही नौटंकी करने और दिखावे के लिए कानून को हाथ में लेंगे, तो इसका क्या संदेश जाएगा?