मोदी सरकार के बजट से नाखुश दिखा विपक्ष, बोला- ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है…
रायपुर। वित्त मंत्री निर्मला ​सीतारमण ने आज देश का 7वां बजट पेश किया। संसद में सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किए। जिसका इंतजार देश की जनता बेसब्री से कर रही थी। वहीं इस बजट को लेकर देश में चर्चाएं तेज हो गई हैं। विपक्षों में मोदी सरकार के इस बजट को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। वहीं इस बजट में छत्तीसगढ़ के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में इस बजट को लेकर विपक्ष, मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। बता दें कि बजट को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह बजट निराशा वाला और देश को बर्बाद करने वाला बजट है। इस बजट में निम्न और मध्यम वर्ग को फायदा नहीं है। युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बजट में कुछ नहीं है किसानों के लिए कुछ नहीं है। देश को अर्थव्यवस्था को इस बजट से कोई फायदा नहीं होगा। बिहार में चुनाव है इसलिए इसे बहुत कुछ दिया गया है। चुनावी राज को देखते हुए यह बजट बनाया गया। मोदी जी के पहले हम दो हमारे दो के हिसाब से काम करते थे अब उनके चार हो गए उनका ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया। बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला। छत्तीसगढ़ में जो योजनाएं और काम पहले स्वीकृति उसको भी रद्द कर दिया गया। यहां की सड़कें, रेलवे और किसानों के लिए कुछ नहीं है। ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है।