छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़ा...थप्पड़ मारे:विरोध में कल से तहसीलदारों की हड़ताल; कहा- कोर्ट में बैठकर काम करना मुश्किल
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सोमवार को नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में थप्पड़ जड़ दिया गया। पहले नायब तहसीलदार को चप्पल फेंककर मारी और फिर कॉलर पकड़ लिया। इसके विरोध में अब तहसीलदारों ने कल (10 जुलाई) से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। हड़ताल पर जाने और सुरक्षा की मांग को लेकर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया है। वहीं फिलहाल मारपीट का शिकार हुए नायब तहसीलदार युवराज साहू की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है। कल से 2 दिन की हड़ताल पटवारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर जा रहे हैं। झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट के बाद तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में नाराजगी है। 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल का ऐलान किया गया है। कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले मंत्री सुरक्षा देने समेत 7 मांगें रखी गई हैं। मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दी गई है। तहसीलदारों का कहना है कि पहले भी सुरक्षा की मांग की गई थी और पिछली सरकार ने कोर्ट में सुरक्षा के लिए सभी कलेक्टरों को पत्र भी जारी किए थे। अब तक फील्ड में उसका कोई असर नहीं दिखा है। बिना सुरक्षा न्यायालय में बैठकर काम करना मुश्किल हो गया है।