CM साय ने शिक्षा विभाग की ली बैठक:स्कूलों की स्थिति पर अधिकारियों से की बातचीत, बृजमोहन के इस्तीफे के बाद यह पहली बैठक
CM साय ने शिक्षा विभाग की ली बैठक:स्कूलों की स्थिति पर अधिकारियों से की बातचीत, बृजमोहन के इस्तीफे के बाद यह पहली बैठक
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में विभाग के तमाम बड़े अफसरों को CM हाउस के तफ्तर में पहुंचे हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर सीएम ने विभागीय अफसरों से जानकारी ली।
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और बसवराजू. एस., शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यह विभाग CM साय के पास ही है। इस विभाग में नए मंत्री को लाए जाने की चर्चा है। लेकिन यह बैठक संकेत है कि नया शिक्षा मंत्री मिलने में अभी और समय लग सकता है।