उफनती नदी में गर्भवती और नवजात को सुरक्षित किनारे पहुंचाने तेज बहाव में उतरे CRPF के कोबरा, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। भारी बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण इलाकों का शहरों से संपर्क कट गया है। जिससे यहां जरूरी सुविधाओं के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के इसी क्रम में नम्बीधारा नदी भी उफान पर है। जिसके चलते नम्बी गांव में एक गर्भवती महिला को अचानक तेज दर्द हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस विकट परिस्थिति में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ की 205 कोबरा और 196 बटालियन के जवानों ने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़े। मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए जवानों ने घंटों की कड़ी मशक्कत और खतरे की परवाह किए बिना, प्रसूता और नवजात शिशु को सुरक्षित नदी पार कराया। महिला को समय से पहले प्रसव हो गया। महिला और नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। पर जवानों ने हार नहीं मानी और अब दोनों सुरक्षित हैं।
नदी का जलस्तर काफी तेज था और धारा भी तीव्र थी। इस सब के बाद भी जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला और बच्चे को सुरक्षित किनारे पहुंचा दिया। इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों इस साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसपर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैने बारिश में यहां के हालात देखें हैं सीआरपीएफ के जवानों की बहादुरी को सलाम है।