माँ गायत्री परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माता जी की असीम कृपा से जिला बेमेतरा ब्लाक बेरला क्षेत्र के ग्राम - सिलघट में जनवरी 1.2.3.4.जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम
माँ गायत्री परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माता जी की असीम कृपा से जिला बेमेतरा ब्लाक बेरला क्षेत्र के ग्राम - सिलघट में जनवरी 1.2.3.4.जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम। 108 कुण्डलिय गायत्री महायज्ञ, 1100 बहनों का गर्भ संस्कार, एवं अधिकाधिक संख्या में आदर्श विवाह एवं अन्य संस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु निजनिवास सिलघट में आज प्रथम बैठक आहूत किया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक में छः गढ़ उडीसा ज़ोन प्रमुख परम आदरणीय आदर्श वर्मा दीदी,पद्मा वर्मा, जिला समन्वयक डा खोम राम साहू ,ब्लाक समन्वयक राम हृदय वर्मा ,बिष्णु वर्मा चंडी, सालिक राम वर्मा, बबला वर्मा, बुलाकी वर्मा भिभौरी ,धर्मेंद्र वर्मा सड्ढू आनंद वर्मा देवरी, नारायण वर्मा ढाबा, शुकदेव वर्मा शत्रुहन वर्मा उफरा,टोपसिंह टिकरिहा, ललित टिकरिहा , अश्विनी वर्मा उप सरपंच,सुदामा, झुमुक साहू लखन साहू शंकर साहू ध्रुव निषाद कल्याणी टिकरिहा सिलघट, विजय वर्मा कुमही एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में परम्परा के अनुसार तैल चित्र पर धूप बत्ती प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात अतिथि देवो भवः स्वागत कर किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाय के लिए सबने अपना-अपना विचार पटल पर रखा। समय, जगह इत्यादि चयन कर शान्तिकुंज हरिद्वार तक पत्र प्रेषित करने की प्रस्ताव हुआ। अपनी व्यस्तम समय निकालकर बैठक में पहुँचे और कार्यक्रम को अच्छे से अच्छे ढंग से सफल बनाने के लिए बहुत लोगों ने अपनी अपनी विचार रख इस कार्यक्रम को अच्छे से अच्छे करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपना अपना विचार रखा। आप सबके विचार और इतने बड़े आश्वासन और हर प्रकार का सहयोग इस कार्यक्रम हेतु देने के आश्वासन से हम अपने आपको धन्य महसूस कर रहे हैं। आप सबके आभार हेतु हमारे पास शब्द नही है। फिर भी सूक्ष्म रूप से मौजूद गुरुदेव की कृपा से निश्चित रूप से इस कार्यक्रम को एतिहासिक सफलता मिलेगी इन्ही आशा व विश्वास के साथ आप सभी को सहृदय साधुवाद...!! हृदय की गहराई से आप सबका सादर आभार...!! प्रणाम... 🙏🙏🙏 आपका अपना - दुर्गा प्रसाद टिकरिहा "सिलघट" 98261-84056