21 अगस्त को भारत बंद’ फेक न्यूज वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों को डरा रहा ये पर्चा
देशभर में कुछ दिनों से सोशल मीडिया में 21 अगस्त को भारत बंद और संपूर्ण लॉकडाउन वाला एक पर्चा खूब वायरल हो रहा है। इस पर्चे को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने अपने समाज के होने से इनकार किया है साथ ही समाज ने शांति पूर्वक बंद के लिए चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और जनता से अपील की है। बता दें कि इस दिन सर्व आदिवासी समाज रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगा। वहीं इस वायरल पर्चे की बात करें तो बस्तर पुलिस और सर्व आदिवासी समाज ने पर्ची को ‘फेक’ बताया है। सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज जिला बस्तर के सयुक्त नेतृत्व में बंद का आह्वान पर 18 अगस्त को बस्तर पुलिस ने एक बैठक बुलाई। नगर बंद करने को लेकर की गई अपील इस मीटिंग में इनके द्वारा ऐसे आदेशात्मक पर्चे जारी नहीं करने की बात कही गई। पर्चे में निवेदनकर्ता भीमसेना लिखा हुआ है जिसका यहां के संगठन से कोई संबंध नहीं है। उक्त संगठन द्वारा व्यापार संघ से नगर बंद में सहयोग को लेकर केवल अपील की गई है, इस दौरान परिवहन और आपात सुविधाएं सुचारू रूप से चालू रहेगी। वहीं बता दें कि सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष संतु मौर्य बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ के विरोध में भारत बंद को समर्थन देते हुए बस्तर बंद का आह्वान किया गया है। सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक पूरा बस्तर जिला बंद रहेगा। इसके लिए एक समिति गठित की गई। 21 अगस्त को बस्तर जिले के सभी व्यवसायिक संस्थान, परिवहन सेवाएं, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इस दिन जगदलपुर शहर में फैसले के विरोध में रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा।